लखीमपुर खीरी हिंसा-आप कार्यकर्ताओं में उबाल, कलेक्ट्रेट पर काटा हंगामा

आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए दोषी गृह राज्यमंत्री के बेटे एवं उसके गुर्गों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की।

Update: 2021-10-04 11:30 GMT

मुजफ्फरनगर। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में किसानों की मौत को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में हंगामा काटा। जिलाधिकारी कार्यालय पर भारी नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते हुए धरना दे रहे आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए दोषी गृह राज्यमंत्री के बेटे एवं उसके गुर्गों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की।

सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जीआईसी के मैदान में तिरंगे झंडे के नीचे इकट्ठा हुए। वहां से जुलूस की शक्ल में जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान एवं खतौली विधानसभा प्रभारी कुलदीप तोमर की अगुवाई में जोरदार नारेबाजी करते हुए महावीर चौक से गुजरकर प्रकाश चौक होते हुए कलेक्ट्रेट के भीतर पहुंचे। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते हुए आप कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की निंदा करते हुए इस मामले में दोषी गृह राज्यमंत्री के बेटे एवं उसके गुर्गों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान ने कहा कि पिछले 10 महीने से देश का अन्नदाता किसान राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के विरोध में धरना देते हुए बैठा है। अभी तक 650 किसानों ने या तो आत्महत्या कर ली है या पुलिस द्वारा उन्हें भून दिया गया है।

आम आदमी पार्टी शुरू से ही नए कृषि कानूनों के विरोध में है और इन काले कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रही है। क्योंकि यह काले कानून किसानों की मौत का फरमान है। खतौली विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर काम कर रही है। जिसके चलते एक सुनियोजित योजना के तहत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार टैनी ने आपत्तिजनक बयान देते हुए आंदोलनकारी किसानों को चेतावनी दी थी और आंदोलन खत्म करने के लिए कहा था। केंद्रीय मंत्री की धमकी से गुस्साए किसानों ने उनके गांव में आयोजित मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मौके पर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी।

विरोध जताने के लिए जिस समय किसान वहां पर जमा हुए तो केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के समर्थकों की गाड़ियों का काफिला उन्हें कुचलते हुए निकल गया। जिससे 4 किसानों की मौत हो गई और कई अन्य किसान घायल हो गए। आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को दिया। धरना प्रदर्शन के इस कार्यक्रम में तसव्वुर हुसैन, सुशील अहलावत, अजय चौधरी, सत्येंद्र मान, वसी खैरी, प्रमोद शर्मा, नितिन बालियान, केसर अली एडवोकेट, बिलाल राणा, शहनवाज सिद्दीकी, डॉक्टर अनिल कुमार, कुलदीप तोमर, अनुराग अहलावत, अशोक बालियान, डॉक्टर देवेंद्र मलिक, डॉक्टर मुसर्रत नबी, नईम सिद्दीकी, पंकज गोयल, सुलेमान तावली और अमरदीप काकरान आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News