पत्नी की हत्या के बाद खुद को भी मारा चाकू
एक व्यक्ति मामूली कहासुनी के बाद पत्नी की चाकू से हत्या कर दी और बाद में खुद ने भी चाकू मारकर आत्महत्या का प्रयास किया;
औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के ऐरवा कटरा क्षेत्र में एक व्यक्ति मामूली कहासुनी के बाद पत्नी की चाकू से हत्या कर दी और बाद में खुद ने भी चाकू मारकर आत्महत्या का प्रयास किया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐरवा कटरा क्षेत्र के गांव नगला वैश्य निवासी पेशकार शाक्य और पत्नी रमा देवी के बीच शाम करीब पांच बजे किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। बात बढ़ने पर पेशकार ने 50 वर्षीय पत्नी रामा देवी पर ताबडतोड़ चाकू से कई वार किए ,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पत्नी की हत्या के बाद खुदने आत्महत्या के लिए पेट में चाकू मार लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हत्यारे को सैफई मेडीकल यूनीवर्सिटी भेज दिया।
वार्ता