एनकाउंटर में JE की बेटी के किडनैपर्स को लगी गोली-नौकरी से..

जल निगम के जूनियर इंजीनियर की बेटी का अपहरण करके भागे तीन बदमाशों को पुलिस द्वारा एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया गया है।

Update: 2024-09-03 05:18 GMT

मेरठ। जल निगम के जूनियर इंजीनियर की बेटी का अपहरण करके भागे तीन बदमाशों को पुलिस द्वारा एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया गया है। पुलिस का मुकाबला करते हुए दो किडनैपर्स को गोली भी लगी है। जूनियर इंजीनियर के पुराने ड्राइवर और उसके दोस्त ने जेई की बेटी के किडनैप की साजिश रची थी।

मंगलवार को एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया है है कि जल निगम के जूनियर इंजीनियर महबूब की बेटी का सोमवार को किए गए अपहरण के मामले में पुलिस ने घर वालों के मोबाइल कॉल डिटेल तथा आसपास के सीसीटीवी की जांच और पूछताछ में बार-बार जूनियर इंजीनियर के पुराने ड्राइवर आकाश के ऊपर शक गया। एसपी सिटी ने बताया है कि शक के आधार पर पुलिस लगातार आकाश को ट्रेस कर रही थी। सोमवार की देर शाम आकाश के जब नौचंदी ग्राउंड के आसपास होने की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही तीन आरोपी भागने लगे।


पुलिस ने इस दौरान सरेंडर करने की वार्निंग दी तो तीनों रुकने के बजाय पुलिस टीम पर गोलियां चलाने लगे। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में आकाश और राजू के पैर में गोली लगी, जिससे दोनों जमीन पर गिर पड़े। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सिटी ने बताया है कि पकड़े गए बदमाशों के पास से अपहरण में इस्तेमाल की गई कार और दो तमंचे बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों में शामिल आकाश ने बताया है कि वह पहले जूनियर इंजीनियर महबूब का ड्राइवर था। लेकिन उसके ऊपर ₹50000 की चोरी करने का इल्जाम लगाते हुए उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। उधर दूसरा आरोपी राजू जल निगम में नौकरी करता है और उसका भी दफ्तर में जूनियर इंजीनियर महबूब के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते राजू और आकाश ने मिलकर जूनियर इंजीनियर से बदला लेने की योजना बनाई और उसकी बेटी के किडनैप योजना को अंजाम दे दिया।

Tags:    

Similar News