खतौली उपचुनाव ने जाम में फांसकर रख दी हैं लोगों की जिंदगी
नेताओं की आवभगत में लगी पुलिस को सत्ताधारी दल के चुनाव दफ्तर के बाहर लगा जाम दिखाई नहीं देता
खतौली। जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव ने लोगों की जिंदगी को बुरी तरह से जाम में फांसकर रख दिया है। नेताओं की आवभगत में लगी पुलिस को सत्ताधारी दल के चुनाव दफ्तर के बाहर लगा जाम दिखाई नहीं देता। जिसका असर समूचे नगर की सड़कों पर पसर जाता है।
जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव अब लोगों की जिंदगी पर भारी पढ़ने लगा है। जीटी रोड पर घंटाघर के सामने बनाए गए सत्ताधारी दल के उम्मीदवार के चुनाव दफ्तर पर हर समय लगा रहने वाला वाहनों का जमावड़ा सड़क पर जाम के हालात उत्पन्न कर देता है। हालांकि चुनावी दफ्तर के बाहर पुलिस की आवाजाही लगी रहती है और अफसर भी बड़े नेताओं की आवभगत में दफ्तर के इर्द-गिर्द ही जमे रहते हैं।
मगर किसी की इतनी मजाल नहीं होती कि सड़क पर खड़े किए गए वाहनों को हटवाते हुए रास्ते को सुचारू करने की हिम्मत दिखा दें। हर समय लगे रहने वाले वाहनों के जमावड़े से लगे जाम को लेकर अब लोग कहने लगे हैं कि यदि यह वाहन किसी विपक्षी दल के उम्मीदवार के चुनावी दफ्तर के बाहर खड़े हुए होते तो निश्चित ही आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में यह वाहन थाने के भीतर सीज हुए मिलते और इलेक्शन लड़ रहे उम्मीदवार के खिलाफ ताबड़तोड़ मुकदमे दर्ज हो जाते।