कुश्ती प्रतियोगिता का मंत्री कपिलदेव ने किया शुभारंभ- पहलवानों ने दिखाया दम
जनपद के ग्राम पचैण्डा में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती का मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शुभारंभ किया।
मुज़फ्फरनगर। जनपद के ग्राम पचैण्डा में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती का मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शुभारंभ किया। विभिन्न राज्यों से आये पहलवानों ने अखाड़े में अपना दमखम दिखाया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पचैण्डा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की 1 लाख रूपये से 5 लाख रूपये तक की कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने भारत केशरी पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारम्भ किया। मंत्री कपिलदेव द्वारा इस दौरान विभिन्न राज्यों से आये पहलवानों का उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक चौधरी अर्जुन, चौधरी नकुल, ब्लॉक प्रमुख अमित राठी, सीओ व नेशनल पहलवान अनुज चौधरी, सतपाल मान, जगदीश पांचाल, आदि मौजूद रहे।।