कांवड यात्रा-हेलीकॉप्टर से निगरानी-शिवभक्त गुजरेंगे कड़े पहरे से
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन कांवड़ यात्रा को संपन्न कराने की तैयारियों में लग गया है
मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन कांवड़ यात्रा को संपन्न कराने की तैयारियों में लग गया है। जिसके चलते इस बार कांवड़ यात्रा पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कोविड-19 हेल्पडेस्क भी स्थापित की जाएगी। आतंकी इनपुट के मद्देनजर शिविरों का सत्यापन भी कराया जा रहा है। एडीजी और आईजी ने कांवड़ मार्गों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त किए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से प्रकाश व्यवस्था के अलावा खाना और अन्य प्रबंधन भी जल्द शुरू कर दिए जाएंगे।
आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार ने कहा है कि शिवभक्तों के स्वास्थ्य के मददेनजर कांवड़ यात्रा मार्ग पर कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। सुरक्षा के साथ चैधरी चरण सिंह गंग नहर पटरी मार्ग पर भी गोताखोरों की ड्यूटी निर्धारित करते हुए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया है कि शामली के सलीम टुईया और कफील का कनेक्शन आईएसआई से होने की वजह से इस बार कांवड़ यात्रा पर आतंकी खतरा बढ़ गया है। इसे मद्देनजर रखते हुए हेलीकॉप्टर से भी कांवड़ियों की निगरानी की जाएगी। पहले की कांवड़ यात्राओं की तरह पुलिस वाले इस बार भी सादी वर्दी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर तैनात रहेंगे। गांव गांव में पुलिस द्वारा अपील की जा रही है कि यात्रा में पुराने कांवड़िया ही ज्यादा पहुंचे। नये कांवडियों की संख्या ना बढ़ाई जाए। उधर थाना पुलिस की टीमें अपने क्षेत्र के कांवडियों से लगातार संपर्क कर रही है। दरअसल एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने जोन के कप्तानों के साथ शनिवार को ऑनलाइन बैठक की है। प्रमुख चुनाव के बारे में जानकारी लेने के बाद एडीजी मेरठ की ओर से सभी को निर्देश दिए गए हैं कि वह कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अभी से पूरी तैयारी कर लें।