कंगना की PM मोदी से अपील, विशिष्ट पहचान अलग, सामूहिक पहचान हो एक

अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर पीएम मोदी से देश की सभी फिल्म इंडस्ट्री को साथ लाने की गुहार लगाई है।

Update: 2020-09-20 09:23 GMT

लखनऊ यूपी की योगी सरकार ने जब से यूपी में फिल्म सिटी बनाने पर घोषणा की है, अभिनेत्री कंगना रनौत इस घोषणा से बेहद खुश दिख रही हैं। ना सिर्फ उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत किया बल्कि इसे एक अहम बदलाव बताया है। अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास अपील की है।

अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर पीएम मोदी से देश की सभी फिल्म इंडस्ट्री को साथ लाने की गुहार लगाई है। वे ट्वीट में लिखती हैं- फिल्मों में तो पूरे देश को एकजुट करने की ताकत होती है। मैं प्रधानमंत्री से अपील करती हूं कि पहले हम सभी इंडस्ट्री को साथ लेकर आएं जिनकी अपनी विशिष्ट पहचान तो अलग रहे लेकिन सामूहिक पहचान एक हो। अखंड भारत के तहत ये किया जाना चाहिए, फिर आप देखिए कैसे यह फिल्म इंडस्ट्री को पूरी दुनिया में नंबर 1 बनाते हैं।

इससे पूर्व भी कंगना रनौत ने ट्वीट कर यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा की थी। उत्तर प्रदेश में एक फिल्म सिटी बनने का सपना अभिनेत्री कंगना रनौत का भी है। उनके अनुसार फिल्म सिटी होने से खुद को विकसित करने की अपार संभावनाएं होंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके तहत अधिकारियों को एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है। नोएडा या ग्रेटर नोएडा में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाई जा सकती है।

Tags:    

Similar News