उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम : फैसल लाला

उत्तर प्रदेश सरकार ने नौजवानो को ठगने का काम किया है ।;

Update: 2020-10-01 01:16 GMT
उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम : फैसल लाला
  • whatsapp icon

रामपुर   आम आदमी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर आप के छात्र संगठन (CYSS) के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे, लखनऊ ज़िला अध्यक्ष ऋषियंत कटियार, प्रदेश सचिव आज़ीम खां पहुँचे जहाँ एक मीटिंग का आयोजन किया गया


मीटिंग को संबोधित करते हुए वंशराज दूबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जो सत्ता में आने से पहले प्रदेश के जवानों को हर साल 13 लाख नौकरियां देने की बात करती थी उस सरकार ने प्रदेश के नौजवानों को ठगने का काम किया है आज उत्तर प्रदेश में जंगल राज व्याप्त है बल्कि यूं कह लीजिए जंगल में भी कुछ कानून और कायदे होते हैं किन्तु उत्तर प्रदेश में जगल राज से भी बदतर स्तिथि हो चुकी है जिस प्रदेश का एसपी रंगदारी मागता है और रंगदारी न देने पर महोबा के व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की हत्या करवा देता हो, रायबरेली के थाने लालगंज में दलित नौजवानों को बुलाकर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी जाती है, देश और हाथरस की बेटी मनीषा के साथ गैंगरेप करने वाले अपराधियों को बचाने के लिए योगी सरकार रातों रात उसका दाह संसकार करा देती हो वह सरकार सत्ता में रहने योग्य नहीं है।

आप प्रदेश उपाध्यक्षा फैसल खान लाला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रेप हत्या और भ्रष्टाचार की घटनाओं के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले आप नेताओं पर पेटभर के देशद्रोह जैसे मुकदमें लगा दिये जाते हैं लेकिन हत्यारों और बलत्कारियों पर पुलिस फूंक - फूंक कर कदम रखती है शायद पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करती है कि अपराध करने वाला अपराधी किसी मंत्री या विधायक का रिश्तेदार तो नहीं है इसलिए हाथरस में मनीषा के कातिलों पर रेप की धारा बढ़ाने में पुलिस को नौ दिन लग गए, जालिमों ने हाथरस की बेटी के साथ गैंगरेप किया, जबान काटी, गर्दन और रीढ़ तक तोड़ दी जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गयी इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या होगी कि उत्तर प्रदेश पुलिस और चिकित्सा विभाग को यह पता लगाने में नौ दिन लग गए वि हाथरस की बेटी के साथ दरिंदगी की गई है अगर उत्तर प्रदेश सरकार चिन्मयानंद जैसे लोगों के समर्थन में खड़ी रहेगी तो बेटियों को कैसे न्याय मिलेगा?

इस मौके पर जिला अध्यक्ष अंसार अहमद, प्रदेश सचिव नरेश गुप्ता, प्रदेश सचिव (CYSS) ऋषियांत कटियार, रामपुर प्रभारी एवं प्रदेश सचिव आजिम खां, महिला जिला अध्यक्ष नरगिस खान, जिला महासचिव जुल्फिकार तुर्क आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त कर प्रदेश सरकार की नाकामियों पर जोरदार हमला बोला कार्यक्रम का संचालन रामपुर जिला अध्यक्ष (CYSS) रय्यान खान ने किया।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शहजादे अली अंसारी, SC.ST प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अविनाश तपन, जिला सचिव पप्पू अंसारी, मिलक विधानसभा अध्यक्ष नावेद खान, रामपुर विधानसभा अध्यक्ष हुमायूँ खान लाला, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ जफर, सचिव नासिर अली, विधानसभा सचिव विकम जीत सिंह, फुरकान खान, मोहम्मद रईस, फायज़ बी, मेयसरा बी, निघत बी, कादिर प्रिंस, आसिम मलिक, अब्दुल इसहाक, साहिब खान, रुखसार, नदीम अली, मुकीम खान, अदीब खान, शाकिब खान, फराज खान, आदि लोग मौजूद रहे।

Similar News