जीजा ने साले को उतारा मौत के घाट-पत्नी को किया मरणासन्न

फॉरेंसिक और पुलिस टीम ने आला कत्ल को कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2021-08-27 07:35 GMT

कानपुर। महज अट्ठारह सौ रुपए के विवाद में जीजा ने गुस्साकर अपने साले की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। इस दौरान भाई को छुड़ाने आई पत्नी को भी आरोपी ने पिटाई कर घायल कर दिया। जिसे मरणासन्न हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर के बाहर लहूलुहान हालत में पड़ी मिली महिला को देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने बच्चों को लेकर फरार हो गया है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक और पुलिस टीम ने आला कत्ल को कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में किराए के मकान में रहने वाला राकेश शटरिंग में सरिए का जाल बिछाने का काम करता था। राकेश की पत्नी सोनी रक्षाबंधन के मौके पर अपने मायके फतेहपुर गई हुई थी। बृहस्पतिवार की देर रात सोनी अपने 20 वर्षीय भाई राजा के साथ घर वापस लौटकर आई। जहां पर पति ने अपनी पत्नी से रक्षाबंधन में मिले अट्ठारह सौ रुपए वापस करने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते राकेश ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। बीच-बचाव करने के लिए आये साले की गर्दन और सिर पर राकेश ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बीच-बचाव कराने के दौरान राकेश की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राकेश अपने बच्चों को लेकर मौके से फरार हो गया है। घर के बाहर लहूलुहान हालत में सोनी को पडी हुए देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर वीर सिंह ने बताया है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि गंभीर रूप से घायल हुई महिला को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से आला कत्ल बरामद करते हुए हत्यारे की तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी हैं।





Tags:    

Similar News