सवारियों को लेकर दौड़ रही जनरथ बस बनी आग का गोला-कराई सडक खाली

सोमवार को वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से 53 यात्रियों को लेकर काशी डिपो की बस बैढन की तरफ जा रही थी।

Update: 2021-12-06 11:11 GMT

वाराणसी। रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रही रोडवेज की जनरथ बस अचानक से आग का गोला बन गई। आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी इस दौरान जाम में फंस गई। पुलिस ने आवागमन को बंद कराते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को निकाला। इसी बीच कडी मशक्कत के बाद बस के भीतर फंसे यात्री बाहर निकाल लिए गए। सवारियों के बाहर निकलते ही आग का गोला बनी बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। बस के भीतर यात्रियों के सामान भी आग की भेंट चढ़ गए हैं।

सोमवार को वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से 53 यात्रियों को लेकर काशी डिपो की बस बैढन की तरफ जा रही थी। ककरमत्ता आरओबी पर चलने वाली जनरथ बस जब अपनी मंजिल की तरफ तेजी के साथ बढ़ रही थी तो अचानक से हुए शॅार्ट सर्किट की वजह से बस में आग लग गई। बस के चालक और यात्रियों ने जब धुआं निकलता हुआ देखा तो बस के भीतर दहशत पसर गई। जब तक चालक बस को रोककर उसके भीतर फंसे यात्रियों को निकाल पाता उसे पहले ही आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। किसी तरह से चालक ने बस को रोका और नीचे कूद गया। इसी बीच चालक की मदद की पुकार पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना देते हुए बस के भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए। जनरथ बस में आग लगने की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उधर बस में लगी आग को बुझाने आए रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी रास्ते में ट्रैफिक जाम में फंस गई, जिसके चलते पुलिस द्वारा सडक मार्ग से आवागमन बंद करा दिया गया।

तकरीबन 10 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क की एक लेन खाली कराते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके तक पहुंचाया। इस बीच मौके पर जमा हुए लोगों द्वारा सभी यात्री सकुशल बाहर निकाल लिए गए। लेकिन भगदड़ के चलते कई यात्रियों का सामान बस के भीतर ही छूट गया जो बस में लगी आग के साथ जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची वायु ब्रिगेड की गाड़ी घंटो तक पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया। जिस समय तक आग बुझी उस वक्त तक आसपास के लोगों की सांसें अटकी रही।



Tags:    

Similar News