सिंचाई विभाग के दफ्तर में छलकाए जाम- रंगे हाथ पकड़े गये अफसर
सिंचाई विभाग के दफ्तर में दो जूनियर इंजीनियर तथा प्रधान सहायक हाथ में बोतल एवं गिलास लेकर जाम छलकाने के लिए पहुंच गए।
बुलंदशहर। सिंचाई विभाग के दफ्तर में दो जूनियर इंजीनियर तथा प्रधान सहायक हाथ में बोतल एवं गिलास लेकर जाम छलकाने के लिए पहुंच गए। जाम से निकली खुशबू जब एक्सईएन तक पहुंची तो वह सूंघते हुए दफ्तर तक पहुंच गए और विभागीय अफसरों को रंगे हाथ जाम छलकाते दबोच लिया। धमकाये जाने पर शराबी अफसरों ने उच्चाधिकारी के साथ बेहूदगी भी की। शराब पीने वाले अफसरों के खिलाफ एक्सईएन द्वारा उच्च अधिकारियों के साथ साथ शासन को भी रिपोर्ट भेज दी गई है।
दरअसल सिंचाई विभाग के दिल्ली रोड स्थित उपखंड कार्यालय में बृहस्पतिवार की देर रात जब प्रधान सहायक के कमरे की लाइट जली हुई देखी तो सिंचाई विभाग की कॉलोनी में सरकारी आवास में रहने वाले एक्सईएन संजय कुमार को इसकी जानकारी हो गई। दफ्तर के भीतर शराब पीने की सूचना पर एक्सईएन अपने साथ दो अधीनस्थ कर्मचारियों को लेकर दफ्तर में पहुंच गए। कार्यालय में पहुंचे एक्सईएन को विभाग के 2 इंजीनियर एवं एक प्रधान सहायक दफ्तर में बैठे हुए आपस में जाम छलकाते हुए नजर आए।
एक्सईएन द्वारा दफ्तर में शराब पिए जाने को लेकर अफसरों को भड़काया भी गया। आरोप है कि तीनों ने एक्सईएन के साथ अभद्रता करते हुए शराब की बोतल और गिलास थैले में रखे और वहां से निकल लिए।
शुक्रवार को एक्सईएन संजय कुमार ने कहा है कि बृहस्पतिवार को मेरा तबादला शासन की ओर से राजधानी लखनऊ के लिए कर दिया गया है। बृहस्पतिवार की देर शाम विभाग के दो इंजीनियर एवं एक प्रधान सहायक दफ्तर में बैठे हुए शराब पी रहे थे। शराब पीने वाले दोनों इंजीनियरों तथा प्रधान सहायक के खिलाफ उच्चाधिकारियों एवं शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है।