जमीयत दिलाएगी दिल्ली दंगे के आरोपियों को न्याय
मौलाना मदनी ने कहा कि दो दिनों के भीतर कड़कड़डूमा सेशन कोर्ट में छह आरोपियों को जमानत पर रिहा करने के आदेश जारी किए हैं।;
सहारनपुर। जमीयत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दारूल उलूम देवबंद के सदर मुदर्रिस मौलाना अरशद मदनी ने शनिवार को कहा कि उनका संगठन दिल्ली दंगों में जबरन आरोपी बनाए गए लोगों को न्याय दिलाने के लिए उनकी हर संभव सहायता करेगा।
मौलाना मदनी ने कहा कि दो दिनों के भीतर कड़कड़डूमा सेशन कोर्ट में छह आरोपियों को जमानत पर रिहा करने के आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि बेकसूर लोगों को न्याय दिलाना जमीयत का मुख्य काम है।