जिला जज, DM और SSP के जेल निरीक्षण से मचा हड़कंप

जनपद के आला अधिकारियों द्वारा महिला एवं पुरुष बंदी बैरकों का भी गंभीरता के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की गई;

Update: 2022-06-07 12:39 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश ने आज जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के साथ जिला कारागार पहुंचकर वहां की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सुधार के निर्देश दिए हैं। इस दौरान जनपद के आला अधिकारियों द्वारा महिला एवं पुरुष बंदी बैरकों का भी गंभीरता के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की गई।

मंगलवार को जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश, जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने संयुक्त रुप से जिला कारागार में स्थापित चिकित्सालय, पुस्तकालय, किशौर बैरक, महिला बैरक एवं पुरुष बंदी ग्रह का निरीक्षण कर वहां पर उपलब्ध व्यवस्थाओं की पड़ताल की।

जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान जिला कारागार का भ्रमण कर बंदियों का हालचाल जाना एवं खाने-पीने के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी के साथ ही जनपद न्यायाधीश एवं डीएम ने जेल प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न बैरिकों में जाकर बंदियों से मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

जनपद के तीनों आला अधिकारियों ने जिला कारागार में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त मिलने पर संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिए कि इसी प्रकार प्रतिदिन जेल में साफ-सफाई बनाए रखी जाए।

इस दौरान जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व एसएसपी ने जिला कारागार की पाकशाला में बनायी जा रही भोजन की गुणवत्ता को चैक किया। उनके द्वारा भोजन की सराहना भी की गई।

निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, जेलर कमलेश सिंह, जेल चिकित्सा अधिकारी डा0 विक्रान्त सिंह, उप जेलर कैलाश नारायण शुक्ला, लक्ष्मी देवी, फार्मासिस्ट शैलेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News