पालिका बोर्ड बैठक में राष्ट्रगीत का अपमान, कुर्सी से नहीं उठी सभासद

मुस्लिम महिलाएं राष्ट्रगीत गाने के लिए नहीं उठी और अपनी कुर्सी पर जहां की तहां जमीं रही।

Update: 2022-06-19 10:13 GMT

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक के आंरभ में जब राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन किया जा रहा था तो बोर्ड बैठक में मौजूद चार मुस्लिम महिलाएं राष्ट्रगीत गाने के लिए नहीं उठी और अपनी कुर्सी पर जहां की तहां जमीं रही। अब इन महिलाओं पर राष्ट्रगीत के अपमान का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की जा रही है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शनिवार को मुजफ्फरनगर की नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक का बताया जा रहा है। वीडियो के मुताबिक नगरपालिका के सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह तथा नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल शामिल हुई थी।

नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में शहर के रुके विकास को गति देने के लिए 196 करोड रुपए के प्रस्ताव पास किए गए। बोर्ड बैठक में एक अमर्यादित घटनाक्रम भी उस समय देखने को मिला जब बोर्ड बैठक के आरंभ में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन किया गया तो इस दौरान सदन में मौजूद सभी लोग अपनी कुर्सियां छोड़कर राष्ट्रगीत गायन के लिए खड़े हो गए। लेकिन इस दौरान 4 मुस्लिम महिला सभासद अपनी कुर्सी के ऊपर ही जमी हुई बैठी रही। चारों मुस्लिम महिला सभासदों की इस हरकत को देखकर सदन में मौजूद सभी लोग बुरी तरह से हैरान रह गए।

इस मामले को लेकर जब बाद में चर्चा हुई तो केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि देश में सभी लोगों को राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का सम्मान करना चाहिए राष्ट्रगान तथा राष्ट्रगीत सभी धर्म व जाति के लोगों के लिए सम्मानीय हैं बोर्ड बैठक में राष्ट्रगीत के दौरान 4 महिलाएं अपनी सीटों पर बैठी रही यह देखकर अच्छा नहीं लगा

Tags:    

Similar News