CMO को निर्देश- सभी पंजीकृत चिकित्सकों के पर्चे पर मिले ऑक्सीजन- कपिल देव

सीएमओ से स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में पंजीकृत सभी चिकित्सकों के परामर्श पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

Update: 2021-05-12 13:22 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा केवल एमबीबीएस चिकित्सक के पर्चे पर ऑक्सीजन दिए जाने के आदेशों पर नाखुशी जताते हुए सीएमओ से स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में पंजीकृत सभी चिकित्सकों के परामर्श पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।


बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार को लिखे पत्र में कहा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए केवल एमबीबीएस चिकित्सकों के परामर्श पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर दिये जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा अन्य किसी भी पद्धति के चिकित्सकों के परामर्श पर ऑक्सीजन नहीं दी जाएगी। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर गांव गांव तक पहुंच गई है। प्रत्येक गांव व छोटे कस्बों में एमबीबीएस चिकित्सक उपलब्ध नहीं है। जिस कारण महामारी की चपेट में आए लोगों का इलाज बीएएमएस या सीएमओ कार्यालय में पंजीकृत चिकित्सकों द्वारा ही किया जा रहा है। जनपद के गांव और गली तक बैठे ऐसे पंजीकृत चिकित्सक अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं और कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप पीड़ित रोगियों का उपचार करते हुए दवाईयां दे रहे हैं। सीएमओ कार्यालय में पंजीकृत चिकित्सकों द्वारा दी जा रही सेवायें इस महामारी में वरदान सिद्ध हो रही है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सीएमओ से कहा है कि वह एमबीबीएस चिकित्सकों के अलावा बीएएमएस तथा सीएमओ कार्यालय में पंजीकृत सभी चिकित्सकों के परामर्श पर यथासंभव ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि मरीज को आॅक्सीजन का परामर्श देने वाले चिकित्सकों को इस बात की सख्त हिदायत दी जाए कि वह अनावश्यक रूप से किसी को भी आॅक्सीजन की संस्तुति ना करें।

Tags:    

Similar News