आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए दारोगा ने प्रेमिका के पति को दिखाई पिस्टल

दारोगा ने अपना काम नहीं रोका, बल्कि विरोध करने पर दारोगा ने पिस्टल तान कर इंजीनियर पति को घर से बाहर निकाल दिया;

Update: 2022-01-31 07:39 GMT
आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए दारोगा ने प्रेमिका के पति को दिखाई पिस्टल
  • whatsapp icon

लखनऊ। इंजीनियर की पत्नी के साथ बिस्तर पर रंगरेलियां मनाते हुए रंगे हाथ पकड़े गए दारोगा ने अपना काम नहीं रोका, बल्कि विरोध करने पर दारोगा ने पिस्टल तान कर इंजीनियर पति को घर से बाहर निकाल दिया और फिर से रंगरेलियां मनाने में मशगूल हो गया। दारोगा का साहस देखिये कि वह इसके बाद किसी की परवाह किये बगैर इंजीनियर की पत्नी को अपने साथ लेकर होटल चला गया।

दरअसल चिनहट इलाके में रहने वाले एक इंजीनियर ने कई माह पहले एक प्रॉपर्टी खरीदने के लिए डीलर को रुपए दे दिए थे। काफी समय बाद तक भी प्रॉपर्टी डीलर ने ना तो इंजीनियर को प्रॉपर्टी ही दिलाई और ना ही उसने उसके रुपए वापस किए। इस पर इंजीनियर ने चिनहट कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। मामले की जांच एक दारोगा को सौंपी गई। इस दौरान इंजीनियर ने बताया कि वह नौकरी के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं। इसलिए जांच के दौरान दारोगा इंजीनियर की पत्नी को ही पूछताछ के लिए बुलाने लगा। दारोगा ने इंजीनियर की पत्नी से 50 हजार रुपए भी लिए और उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। दोनों की नजदीकियां जब बढ़ गई तो इंजीनियर की पत्नी के विरोध पर दारोगा उसे धमकाने लगा। मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर ऑफिस से लेकर डीजीपी के यहां तक की गई, फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। बताया जा रहा है कि 4 महीने पहले दरोगा का तबादला वाराणसी हो गया, इसके बावजूद दारोगा वाराणसी से चलकर राजधानी में इंजीनियर की पत्नी के साथ मिलने आने लगा। 26 जनवरी को एकाएक इंजीनियर छुट्टी मिलने पर घर पहुंचा तो उस समय दारोगा जी उसकी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थे। पीड़ित इंजीनियर ने दारोगा की आपत्तिजनक स्थिति में फोटो भी खींच ली थी। इस पर दारोगा ने पिस्टल तान कर इंजीनियर को जान से मारने की धमकी दी और पत्नी से सेटिंग करके इंजीनियर को घर से बाहर निकाल दिया। इंजीनियर ने बताया है कि इसके बाद दारोगा पिस्टल के दमपर उसकी पत्नी को साथ लेकर चला गया और एक होटल में जाकर रुके।



 


Tags:    

Similar News