बढ़ रहा वायरस का संक्रमण

बुखार का आतंक जारी है गुरुवार को भी बुखार से पीड़ित मरीजों की मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट क्लीनिको में लाइन लगी रही

Update: 2021-09-09 14:51 GMT

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में डेंगू वायरल के रहस्यमई बुखार का आतंक जारी है गुरुवार को भी बुखार से पीड़ित मरीजों की मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट क्लीनिको में लाइन लगी रही।




मेडिकल कॉलेज डेंगू वार्ड में दो बच्चों की मौत और ग्रामीण क्षेत्रों में चार बच्चों की मौत की जानकारी मिली है | मेडिकल कालेज मे 122 नये मरीज गुरुवार को ‌भर्ती किये‌ गये वही आईसीएमआर की जांच ‌मे फिरोज़ाबाद मे फैल रहे बुखार को खतरनाक बताया है ।

फिरोजाबाद डेंगू बुखार और वायरल से पीड़ित मरीजों की संख्या बराबर बढ़ती जा रही है। शहर के बाद रहस्यमयी बुखार के मरीज ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से बढ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग कैम्प लगाकर मरीजो को उपचार‌ दिलाने की बात कर रहा है लेकिन हालात बेकाबू नजर आ रहे है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियो की लापरवाही की वजह से शिकोहाबाद क्षेत्र के एक गांव‌ मे कैंप मे एक्सपायरी दवा के वितरण पर हंगामा मच गया।

जिला प्रशासन ‌द्वारा गांवो मे‌ भी बुखार के प्रति सावधानी बरतने के लिए निगरानी समिति बना कर जागरुक करने का भी काम किया जा रहा है। डेंगू,मलेरिया वायरल प्रभारी सीडीओ चर्चित गॉड द्वारा लापरवाही करने वाले तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई | जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज वार्ड में रितिक और खुशी बुखार से पीड़ित दो मरीजों की मौत हुई ग्रामीण क्षेत्रों में चार बच्चों की मौत की खबर है |

ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ते बुखार की वजह से ग्रामीणों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है | फिरोजाबाद में रहस्यमयी बुखार को लेकर आईसीएमआर‌ के डीजी डाक्टर वलराम भार्गव का बयान आया है। डा भार्गव ने कहा है‌ कि फिरोजाबाद क्षेत्र मे फैल रहा डेंगू वारयस खतरनाक किस्म का है जिसकी वजह से मौते हो रही है। आई सी एम आर की जांच रिपोर् के अनुसार यह डेंगू वायरस डी 2 टाइप वोरियन्ट है‌ जो‌ जान लेवा होता है

वार्ता

Tags:    

Similar News