दीपोत्सव के मद्देनजर अधिकारी गुणवत्ता पूर्वक करें कार्य- शाही
भगवान श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा और दीपोत्सव को देखते हुए अधिकारी गुणवत्ता पूर्वक कार्य को पूरा करें।
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री तथा अयोध्या जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि रामजन्मभूमि पर भगवान श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा और दीपोत्सव को देखते हुए अधिकारी गुणवत्ता पूर्वक कार्य को पूरा करें।
मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने मंगलवार को यहां अयोध्या विकास कार्यों का भ्रमण करने के बाद अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम समाप्त हो चुका है। दीपोत्सव एवं श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की तिथियां निश्चित हैं। विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्य को गति दें तथा समयबद्धता के साथ गुणवत्ता बनाये रखते हुए कार्य को पूरा करें।
उन्होंने कहा कि विगत माह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या के विकास कार्यों समीक्षा की गयी थी। उस बैठक में विभागीय प्रमुख सचिवों के अलावा विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे, जिसमें उनके द्वारा विशेष रूप से लोक निर्माण विभाग, आवास विकास, नगर विकास आदि से सम्बन्धित कार्यों को समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिये गये थे।
उन्होंने कहा कि पंचकोसी व चौदह कोसी परिक्रमा पर स्थित धार्मिक कार्यों के जीर्णोद्धार कराने तथा वहां पर पार्किंग आदि की व्यवस्था के भी निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि अयोध्या के सैंतीस मंदिरों तथा इकतालिस कुण्डों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है जिसमें से चौदह कुण्डों का जीर्णोद्धार हो चुका है। नगर के योजनाओं को लेकर उनका सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिये। आवास विकास परिषद द्वारा अयोध्या में विकसित की जा रही ग्रीन फील्ड टाउनफील्ड (नव्य अयोध्या) में विभिन्न राज्यों के लिये 32 प्लाटों में पन्द्रह राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा भूमि का अवलोकन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गुजरात राज्य को प्लाट का आवंटन पत्र भी जारी हो चुका है।
मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने शेष राज्यों से सम्पर्क कर भूमि आवंटन पत्र दीपोत्सव तक जारी कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अयोध्या की साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के लिये भी अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के साथ ही देश के विभिन्न प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण अंतिम चरणों में है जिसमें रनवे का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण भी शीघ्र पूरा हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के फेज-1 का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही साथ श्रीराम मंदिर को जाने वाले अयोध्या के प्रमुख पथों जैसे रामपथ, भक्तिपथ, जन्मभूमि पथ एवं धर्म पथ निर्माण कार्य तीव्र गति से गतिमान है। उन्होंने बताया कि बाइस जनवरी २०२४ के पहले तक अर्थात् प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व यह कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने बताया कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग के लिये पांच मल्टीलेवल पार्किंगों का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया इसके अतिरिक्त दीपोत्सव एवं प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के लिये परम्परागत रूप से उपयोग की जा रही सरफेस पार्किंगों के अतिरिक्त सत्तर एकड़ भूमि का चयन कर लिया गया है। जिसमें दस एकड़ गुप्तार घाट, पैंतीस एकड़ उदया चौराहा तथा पच्चीस एकड़ प्रहलाद घाट/राजघाट के निकट है।
वार्ता