ऐसे तो बिन बहू के ही रह जाएंगे लड़के- जन्म कुंडली के साथ मिलाई जा रही..

चौतरफा बैंड बाजे बज रहे हैं और शहनाईयों के बीच दूल्हा दुल्हन अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों के साथी बन रहे हैं

Update: 2022-04-25 09:42 GMT

मेरठ। मौजूदा समय में शादियों का सीजन चल रहा है। चौतरफा बैंड बाजे बज रहे हैं और शहनाईयों के बीच दूल्हा दुल्हन अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों के साथी बन रहे हैं। लेकिन मौजूदा समय में जन्म कुंडली के साथ आपराधिक कुंडली के मिलान के नए चलन को देखते हुए युवाओं के सामने अब बहू पाने का संकट खड़ा होने वाला है। यदि अपराधों से उन्होंने नाता तोड़ा तो जरूरी नहीं है कि कोई उन्हें अपनी लड़की उसकी बहू बनने के लिए दे दे।

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेश भर में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते चौकन्ना हुई पुलिस आपराधिक गतिविधियों में लिप्त युवकों को दबोचकर जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है। ताबड़तोड़ हो रही इस कार्यवाही से अपनी लड़की के लिए योग्य वर की तलाश कर रहे लोगों ने अब ऐसे लड़कों की खोज शुरू कर दी है जो आपराधिक गतिविधियों में कभी भी लिप्त नहीं रहा हो, अपनी इस शंका के समाधान के लिए लोग लड़के की जन्मकुंडली के साथ-साथ लड़के की आपराधिक कुंडली भी मांग रहे हैं। सजग हुए लोग लड़के के संबंधित थाने पहुंचकर उसकी आपराधिक कुंडली की मांग पुलिस वालों से कर रहे हैं।

लड़की पक्ष के लोग इस बात की जानकारी कर रहे हैं कि कहीं उनके होने वाले दामाद के आपराधिक पोस्टर तो कहीं चस्पा नहीं है। सीधी सी बात है कि यदि लड़की पक्ष की ओर से अपनी लड़की की शादी किसी आपराधिक गतिविधि में लिप्त युवक के साथ की गई तो उसके ऊपर होने वाली कार्रवाई का असर उनकी बेटी के भविष्य पर भी अवश्य पड़ेगा यानी आपराधिक गतिविधियों इकट्ठा की गई धन संपत्ति पर जब बाबा का बुलडोजर चलेगा तो वह जमीदोज हो जाएगी और उनका दामाद भी जेल चला जाएगा। ऐसे हालातों में उनकी बेटी सड़क पर आ जाएगी

Tags:    

Similar News