उमस भरी गर्मी में बिजली विभाग ने तोडा आपूर्ति का रिकॉर्ड

भीषण गर्मी और उमस के बीच उत्तर प्रदेश में बुधवार को मांग के सापेक्ष रिकार्ड 24 हजार 926 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गयी।;

Update: 2021-07-01 11:14 GMT
उमस भरी गर्मी में बिजली विभाग ने  तोडा आपूर्ति का रिकॉर्ड
  • whatsapp icon

लखनऊ। भीषण गर्मी और उमस के बीच उत्तर प्रदेश में बुधवार को मांग के सापेक्ष रिकार्ड 24 हजार 926 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गयी।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों के सफल क्रियान्वयन को दिया। साथ ही कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की बदौलत यह संभव हो सका।

उन्होने ट्वीट किया "30 जून को प्रदेश में बिजली की अब तक की सर्वाधिक मांग 24926 MW की आपूर्ति की गई। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की सरकार के सफल क्रियान्वयन व ऊर्जा परिवार के सभी कार्मिकों की मेहनत को जाता है।"

वार्ता

Tags:    

Similar News