खनन विवाद में कारोबारी को गोलियों से भूना-पब्लिक ने किया यह हाल

अवैध खनन के मामले को लेकर हुए विवाद में खनन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

Update: 2021-12-10 07:02 GMT

लखनऊ। अवैध खनन के मामले को लेकर हुए विवाद में खनन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। खनन कारोबारी को गोली मारने के बाद मौके से भाग रहे एक आरोपी को नागरिकों ने घेराबंदी करते हुए दबोच लिया, जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देते हुए हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने खनन कारोबारी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

खनन कारोबार का काम करने वाला बख्शी का तालाब क्षेत्र के कठवारा गांव का रहने वाला सुभाष बृहस्पतिवार की देर रात जानकीपुरम थाना क्षेत्र के भवानी बाजार निवासी दोस्त के घर उससे मिलने के लिए आया था। इसी बीच गांव गोहाना निवासी खनन माफिया दुर्गेश और महेंद्र पहले से ही रेकी करते हुए सुभाष के दोस्त के घर के बाहर घात लगाकर बैठे हुए थे। देर रात तकरीबन 2.00 बजे सुभाष वापस जाने के लिए जैसे ही दोस्त के घर के बाहर निकला, वैसे ही दोनों ने उसके सीने में ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। पिस्टल से आरोपियों ने सुभाष के ऊपर कई गोलियां बरसाई। जिनमें से 2 गोलियां खनन कारोबारी के सीने में जा लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। रात के सन्नाटे में गोली चलने की आवाज को सुनकर दौड़े कुछ लोगों ने सुभाष को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई।

उधर कुछ गांव वालों ने गोली मारकर भाग रहे महेंद्र को पकड़ लिया, जबकि दुर्गेश पब्लिक को चकमा देकर वहां से भाग निकला। बाद में देर रात पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खनन कारोबारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Tags:    

Similar News