राम की नगरी में है राक्षस-मंदिर से अष्टधातु की करोड़ों की मूर्तियां चोरी
पुजारी से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद भी बदमाशों का सुराग लगाने में ली गई है।
अयोध्या। अपराधों की दलदल में गहरे तक उतर चुके बदमाशों में भगवान का भी खौंफ नहीं रह गया है। जिसके चलते अब मंदिर के भीतर रखे भगवान भी असुरक्षित हो चले हैं। खपरडीह रियासत के राम जानकी मंदिर में घुसे बदमाशों ने वहां पर रखी अष्टधातु की 8 प्राचीन मूर्तियां चोरी कर ली। चोरी हुई मूर्तियां काफी पुरानी बताई जा रही है जिनकी कीमत करोड़ों में होने का अनुमान लगाया गया है। भगवान के मंदिर में चोरी होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए पुजारी से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद भी बदमाशों का सुराग लगाने में ली गई है।
बीकापुर में खपरडीह रियासत के राम जानकी मंदिर के पुजारी सोमनाथ तिवारी ने बताया है कि बुधवार की सवेरे रोजाना की तरह वह पूजा पाठ करने के लिए मुख्य गेट का ताला खोलकर जब मंदिर के अंदर पहुंचे तो देखा कि गर्भ ग्रह के दरवाजे पर लगा हुआ ताला टूटा है। मंदिर के अंदर रखी अष्टधातु की मूर्तियां भी गायब थी। पुजारी ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 पर दी। जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। उधर मंदिर में चोरी हो जाने की जानकारी मिलते ही गांव वालों का भी वहां पर जमावड़ा लग गया। छानबीन के दौरान पुलिस ने किसी को भी मंदिर के भीतर नहीं जाने दिया। चोरी हुई मूर्तियों में भगवान राम, माता सीता, हनुमान, कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं शामिल हैं। पुजारी का कहना है कि तकरीबन 15 वर्ष पहले भी इस मंदिर से भगवान राम, जानकी, लक्ष्मण एवं हनुमान जी की 1 फुट ऊंची अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गई थी। जिनका पुलिस आज तक राजफास नहीं कर सकी है। थाना प्रभारी अश्विनी मिश्र ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे।