अजब गजब- कराई गई जांच में भाजपा विधायक एक ही दिन में पॉजिटिव और नेगेटिव
नमूना लेकर गए व्यक्ति ने जांच रिपोर्ट के नाम पर पहले वाली रिपोर्ट विधायक को थमा दी। जिसमें विधायक कोरोना निगेटिव थे।
गोरखपुर। कुशीनगर के खड्डा सीट से भाजपा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी एक ही दिन में कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव और नेगेटिव पाए गए हैं। जबकि विधायक पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।
@AgrawalRMD @_AKKaushik @Akhilesh_tiwa @ndtvindia @abplivenews @AbpGanga @AmarUjalaNews @LiveHIndia @Jansatta @abplivenews आप लोग कब तक ?? आख़िर कब तक ???@BJPMLAJATA pic.twitter.com/wiDhvNJeah
— Jata Shanker Tripathi (@BJPMLAJATA) May 8, 2021
दरअसल खड्डा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने एक निजी लैब को अपना नमूना कोरोना वायरस की जांच के लिए दिया था। इसी बीच जब रिपोर्ट मांगी गई तो लैब प्रबंधन की ओर से कहा गया कि लिया गया सैंपल कहीं गायब हो गया है। इसके बाद विधायक ने फिर से अपना सैंपल देने के लिए लैब से व्यक्ति बुलवाया। नमूना लेकर गए व्यक्ति ने जांच रिपोर्ट के नाम पर पहले वाली रिपोर्ट विधायक को थमा दी। जिसमें विधायक कोरोना निगेटिव थे। इसके बाद भी विधायक जब संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने अपनी दोबारा से कोरोना की जांच कराई और विधायक को निजी लैब से जो रिपोर्ट मिली है उसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि सरकारी लैब से मिली रिपोर्ट में उन्हें नेगेटिव बताया गया है। विधायक के सम्मुख आई इस अजीब गरीब स्थिति के बाद उनके करीबी और मानव सेवा संस्थान के निदेशक राजेश मणि ने अपने फेसबुक अकाउंट से पूरे मामले पर प्रकाश डाला है। विधायक जटाशंकर ने बाद में इस पोस्ट को टैग करते हुए एक ट्वीट में सवाल उठाया कि आखिर यह कब तक चलेगा। राजेश मणि ने अपनी फेसबुक पोस्ट ने बताया है कि विधायक जटाशंकर त्रिपाठी 18 अप्रैल को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। फोर्टिस हॉस्पिटल के पूर्व कंसलटेंट डॉ आशुतोष शुक्ल की देखरेख में ही विधायक ने अपना उपचार कराते हुए कोविड-19 के पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया। जिसके चलते 12 दिन बाद उन्हें 30 अप्रैल को एक निजी पैथोलॉजी ने विधायक का सैंपल लिया। 5 दिन तक रिपोर्ट नहीं मिलने पर पूछताछ की गई तो लैब वाले ने बताया कि लग रहा है कि आप का सैंपल कहीं गुम हो गया है। 3 मई को वह दोबारा सैंपल लेने के लिए आया। इत्तिफाक से उसी दिन विधायक जटाशंकर सिंह ने सरकारी डॉक्टर को भी फोन करके अपनी कोरोना जांच के लिए बुलवा लिया था। दोनोें ने कोरोना की जांच के लिये विधायक के नमूने लिये सरकारी टीम ने भी 3 मई को भी सैंपल लेकर एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की। इन दोनों की जांच रिर्पोट में विधायक नेगेटिव आए हैं जबकि निजी लैब की रिपोर्ट में उन्हें पॉजिटिव बताया गया है।