फर्जीवाड़े का असर-व्यापारी के सामने धूं-धूं कर जला किसान
व्यापारी के फर्जीवाड़े से बुरी तरह से परेशान हुए किसान ने व्यापारी के सामने ही अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली।
लखीमपुर खीरी। व्यापारी के फर्जीवाड़े से बुरी तरह से परेशान हुए किसान ने व्यापारी के सामने ही अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली। सड़क पर किसान को आग से धूं'-धूं कर जलता देख आसपास के लोगों ने भाग दौड़कर किसी तरह से आग बुझाई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुका था। घटना के बाद एएसपी और सीओ सिटी ने मौका मुआयना किया है।
शहर के मौहल्ला हिदायतनगर निवासी 47 वर्षीय मौहम्मद वसीम पुत्र इसहाक ने पुलिस को बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व उसने विक्की अजमानी से एक पुराना ट्रैक्टर पौने चार लाख रूपये में खरीदा था। वसीम का आरोप है कि व्यापारी ने ट्रैक्टर के कागजात जाली दे दिए थे। कागजों पर दर्ज चेसिस और इंजन का नंबर ट्रैक्टर के इंजन और चेसिस से मेल नहीं खा रहा था। इसको लेकर वसीम पिछले 2 साल से लगातार विक्की अजमानी के पास असली कागजों के लिए चक्कर लगा रहा है।
वसीम ने बताया कि विक्की अजमानी ने उसे अपने स्कूल में बुलाया था। दोपहर के लगभग 2.00 बजे वसीम मिलने के लिए विक्की अजमानी के पास गया। वसीम ने ट्रैक्टर के असली कागजात मांगे, जिसको लेकर उसकी विक्की अजमानी के साथ खूब कहा सुनी हुई। इसी विवाद से तंग आकर वसीम ने अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में ही मुख्य द्वार के पास खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। मौके पर पास में ही स्कूल का गार्ड व कुछ अन्य लोग मौजूद थे, जिन्होंने आनन-फानन में उसके शरीर में लगी आग को बुझाया। लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था।
घटना के संबंध में जब पुलिस को मामले की जानकारी लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। उधर आग से बुरी तरह झुलसे वसीम की हालत जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर बताई है। एएसपी अरुण कुमार सिंह और सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर पीड़ित के बयान दर्ज किए हैं। दरअसल लगभग 1 साल पूर्व वसीम के ट्रैक्टर से खमरिया चौकी के पास एक छोटी सी दुर्घटना हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर सीज कर दिया था। उसी समय से ट्रैक्टर खमरिया पुलिस चौकी परिसर में खड़ा है।
दुर्घटना के मामले में पीड़ित के साथ जब वसीम का समझौता हो गया तो वह अपने कागजात लेकर पुलिस चौकी में ट्रैक्टर छुड़वाने पहुंचा। जहां कागजातों में दर्ज इंजन और चेसिस नंबर ट्रैक्टर के इंजन और चेसिस से मेल नहीं खाए। तब उसे ट्रैक्टर के कागजातों के फर्जी होने का पता चला। जिससे उसका ट्रैक्टर अभी तक नहीं छूट सका है। उधर शोरूम मालिक जसमीत अजमानी विक्की ने बताया कि किसान के कागज बन रहे हैं। उसमें बीमे की शर्त अनिवार्य थी। मैं वसीम से बीमा संबंधी कागजात मांग रहा था लेकिन वह उपलब्ध नहीं कर पाया। वसीम जब उसके पास आया तो वह बहुत गुस्से में था। विक्की को वसीम के पास पेट्रोल होने का अनुमान नहीं था। विक्की अजमानी ने बताया व्यापारी और ग्राहक का आपस में रिश्ता है और मैंने ही उसे बचाया है। आपस में कोई विवाद नहीं है।