अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़-4 आरोपियों को भेजा जेल
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
बस्ती। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना परशुरामपुर पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुये चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने शनिवार को कहा कि जिले के परशुरामपुर थाने की पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले जगदेव सोनकर,परदेसी सोनकर,हरीश चंद्रवर्मा तथा रामजियावन को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 250 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 500 लीटर अर्ध निर्मित शराब,15 हजार लीटर लहन सहित अन्य उपकरण बरामद किया गया है। इन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इन लोगों द्वारा अवैध ढंग से शराब बनाकर आसपास के क्षेत्रों में बेचा जाता है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद इस गिरोह में शामिल अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध जांच पड़ताल करके कार्रवाई की जाएगी।