नहीं मिला रोजगार तो बने लुटेरे- उधार की बाइक पर की चेन स्नैचिंग

पढ़ाई लिखाई करने के बाद भी जब युवकों को रोजगार नहीं मिला तो उन्होंने लूटपाट करने के लिए अपना गिरोह बनाया;

Update: 2021-11-23 09:02 GMT
नहीं मिला रोजगार तो बने लुटेरे- उधार की बाइक पर की चेन स्नैचिंग
  • whatsapp icon

मुरादाबाद। पढ़ाई लिखाई करने के बाद भी जब युवकों को रोजगार नहीं मिला तो उन्होंने लूटपाट करने के लिए अपना गिरोह बनाया और दोस्त की बाइक उधार मांग कर महिलाओं से चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने लगे। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। एक आरोपी अभी फरार है जो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है।

मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेसवार्ता में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने लूट की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए बताया है कि मझोला थाना क्षेत्र में इसी माह की 3 नवंबर को बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर बैठी महिला के कानों से कुंडल छीन लिए थे। इसके बाद 19 नवंबर को बुद्धि विहार में घर के बाहर बैठी महिला के गले से सोने की चेन लूटकर बाइक सवारों ने घटना को अंजाम दिया था। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस के ऊपर भी दबाव बढ़ता जा रहा था। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान करने के बाद पुलिस द्वारा उनकी तलाश शुरू की गई। मझोला पुलिस के साथ ही एसओजी की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से सचिन संभल जनपद के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव अजीमाबाद का रहने वाला है, वह मझोला थाना क्षेत्र के सूर्य नगर में किराए का मकान लेकर रह रहा है। दूसरा आरोपी शहबाज छजलेट थाना क्षेत्र के गांव पूरा मीरपुर का रहने वाला है। दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटी गई सोने की चेन और दो हजार 4 सौ रुपए की नगदी, तमंचा और दो कारतूस के साथ ही लूट की वारदातों में उपयोग की गई बाइक बरामद की है। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है।



Tags:    

Similar News