'तांडव' बैन नहीं हुई, तो साधू-संत करेंगे 'तांडव'
अमेजन पर रिलीज हुई प्राईम वीडियो तांडव का भारी विरोध हो रहा है। इस मामले में अब तक पांच लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है
अयोध्या। अभिनेता सैफ अली खान अभिनीत वेब सीरिज तांडव के रिलीज होने के बाद, इसका उत्तर प्रदेश में भारी विरोध हो रहा है। इसी विरोध के बीच अब संतों ने खुली चेतावनी दी है कि यदि तांडव को बैन नहीं किया गया, साधू-संत तांडव करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि हम बंसी बजाते हैं, तो शस्त्र उठाना भी बखूबी जानते हैं। धार्मिक भावनाओं को किसी भी हालत में आहत नहीं होने दिया जायेगा।
अमेजन पर रिलीज हुई प्राईम वीडियो तांडव का भारी विरोध हो रहा है। इस मामले में अब तक पांच लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। बताया जाता है कि इस फिल्म में धार्मिक व जातिगत भावनाओं को भड़काने वाले संवाद हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जैसे गंभीर पद को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चित्रण भी अशोभनीय ढंग से किये जाने का आरोप है।
धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ प्रकरण में साधू-संतों में भी भारी नाराजगी है। वहीं सोशल मीडिया पर भी उक्त फिल्म पर बैन लगाने की मांग की जा रही है। अयोध्या के साधू-संतों ने वेब सीरिज तांडव पर बैन लगाने की पुरजोर मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है कि धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
अयोध्या के संत परमहंस ने कहा कि हम बंसी बजाते हैं। शांति से जीवन जीते हैं। लेकिन धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किसी भी हालत में मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि हम शस्त्र उठाना भी जानते हैं। संत ने कहा कि यदि वेब सीरिज तांडव को बैन नहीं किया गया, तो फिर साधू-संतों को तांडव करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।