पेंशन के नहीं दिए पैसे तो पत्नी ने कुल्हाड़ी से कर दी पति की हत्या..
पत्नी को हिस्सा नहीं दिया तो पत्नी ने घर में रखी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर सो रहे पति की हत्या कर उसे ठिकाने लगाया
अंबेडकरनगर। सरकार से मिली पेंशन में से जब पति नेपत्नी को उसका हिस्सा नहीं दिया तो पत्नी ने घर में रखी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर सो रहे पति की हत्या कर उसे ठिकाने लगा दिया। पति को मौत के घाट उतारने के बाद आहत हुई पत्नी ने खुद भी विषैला पदार्थ पी लिया। गंभीर हालत में ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला का अब इलाज किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।
जनपद अंबेडकरनगर के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के मीरानपुर सदर अली गांव में शुक्रवार की देर रात राम पदार्थ वर्मा का अपनी पत्नी के साथ पेंशन के पैसों को लेकर विवाद हो गया। मूल रूप से दाऊदचक गांव का रहने वाला राम पदारथ वर्मा पिछले तकरीबन 25 साल से अपनी ससुराल में ही मकान बनाकर रह रहा था।
शिक्षक के पद से रिटायर हुए राम पदारथ वर्मा जब शुक्रवार की रात खाना आदि खाने के बाद हर काम से निर्वत्त होकर सो रहे थे तो उनकी पत्नी शांति ने पहले तो सेवानिवृत्त शिक्षक का मुंह दबाया और उसमें कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद रणचंडी बनी सेवानिर्वत्त शिक्षक की पत्नी ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और पति के सिर पर ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिये। जिससे पूर्व शिक्षक के प्राण पखेरू उड़ गए। पूरे बिस्तर को पति के खून से लथपथ करने के बाद पत्नी ने इत्मीनान के साथ कुल्हाडी को नाली में छिुपाया और खुद किसी विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया।
रात में चीख-पुकार की आवाज को सुनकर परिजन जब मौके पर पहुंचे तो वहां के नजारे को देखकर दंग रह गए। एक तरफ पिता लहूलुहान हुआ खाट पर पड़ा हुआ था और दूसरी तरफ मां बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी। तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए बेहोश हुई महिला को अस्पताल में ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्त शिक्षक को जो धन रिटायरमेंट के बाद मिला था उसे पत्नी शांति देवी ने अपने मायके वालों को दे दिया था। उसी समय से राम पदारथ ने सारी जिम्मेदारी अपनी पुत्रवधू को सौंप दी थी।
शुक्रवार को शिक्षक अपनी पेंशन लेकर आए थे जिसमें से उन्होंने अपनी पत्नी को सामान नहीं दिलवाया था। बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था।