नहीं कराई आधार केवाईसी तो महिला रह सकती हैं विधवा पेंशन से वंचित

अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र, कंप्यूटर सेंटर, साइबर कैफे अथवा मोबाइल के माध्यम से अपना आधार सीडिंग व आधार केवाईसी करा दें

Update: 2022-09-01 09:46 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने विधवा पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं से कहा है कि वह अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र, कंप्यूटर सेंटर, साइबर कैफे अथवा मोबाइल के माध्यम से अपना आधार सीडिंग व आधार केवाईसी जल्द से जल्द करा दें। अन्यथा महिला लाभार्थियों की विधवा पेंशन की आगामी किस्त रोकी जा सकती है। दरअसल महिला कल्याण अनुभाग-1, उ0प्र0 शासन, लखनऊ के शीर्ष प्राथमिकता वाले शासनादेश संख्या-810/60-1-22-1/13(72)/06 दिनांक 25.08.2022 के द्वारा विधवा पेंशन/पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजनार्न्तगत जनपद मुजफ्फरनगर में पंजीकृत महिला लाभार्थियों के एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल https://sspy-up.gov.in पर आधार प्रमाणीकरण (Aadhar Seeding) कराये जाने हेतु विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण के संबंध में निरन्तर समीक्षा की जा रही है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने विधवा पेंशन योजना के अन्तर्गत पंजीकृत समस्त महिला लाभार्थियों से अनुरोध किया है कि वह अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं मोबाईल नम्बर कलेक्ट्रेट स्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, मुजफ्फरनगर में उपलब्ध करा दें, जिससे इनका आधार प्रमाणीकरण/आधार सीडिंग किया जा सके। आधार सीडिंग/आधार केवाईसी का कार्य नजदीकी जनसेवा केन्द्र, कम्प्यूटर सेन्टर, साईबर कैफे या स्वयं कम्प्यूटर/मोबाईल फोन के माध्यम से भी किया जा सकता है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने साफ किया है कि आधार सीडिंग/आधार ज्ञल्ब् न कराने वाली महिला लाभार्थियों को विधवा पेंशन की आगामी किस्त रोकी जा सकती है।

Tags:    

Similar News