मैं गोरखपुर की धरती को सामंतवाद से कराऊंगा मुक्त-चंद्रशेखर

विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में गोरखपुर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने उतरने की घोषणा

Update: 2022-01-30 10:07 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में गोरखपुर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने उतरने की घोषणा करने वाले आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री को क्रूर शासक बताते हुए ट्विटर पर लिखा है कि गोरखपुर की धरती को सामंतवादी क्रूर शासक से मुक्त कराने आ रहा हूं। यहीं से बहुजन मुक्ति का इंकलाब होगा।

रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्रूर शासक बताते हुए लिखा है कि गोरखपुर की धरती को सामंतवादी क्रूर शासक से मुक्त कराने के लिए मैं आ रहा हूं। यहीं से बहुजन मुक्ति का इंकलाब होगा। गुलामी की बेड़ियां काटकर नई बहुजन क्रांति का आगाज किया जाएगा। उन्होंने लिखा है कि यह लड़ाई अब शासक बनाम जनता की है। मैं आज और कल 2 दिन गोरखपुर में रहूंगा। बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने गोरखपुर में अपनी लड़ाई को शासक बनाम जनता की लड़ाई करार दिया है। टविटर पर उन्होंने लिखा है कि वह 2 दिनों तक गोरखपुर में रहेंगे और अपना चुनावी अभियान चलाएंगे। उल्लेखनीय है कि चंद्रशेखर आजाद अपनी राजनीति के शुरुआती दौर में धर्म व्यवस्था को लेकर चोट करते रहे हैं, हालांकि यह कई धार्मिक लोगों को पसंद नहीं आया था। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व का सबसे बड़ा चेहरा है, ऐसे हालातों के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि गोरखपुर की जनता योगी आदित्यनाथ के मुकाबले आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर को कितना पसंद करती है। यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि चंद्रशेखर आजाद और उनकी पार्टी का मुख्यत वोट भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा है, उसके बावजूद भी उत्तर प्रदेश की गोरखपुर विधानसभा सीट से चंद्रशेखर आजाद का चुनाव लड़ना एक बड़ा फैसला बताया जा रहा है।

Tags:    

Similar News