मानव तस्करी- कर्मभूमि एक्सप्रेस से 60 बच्चों समेत 82 लोगों को उतारा
बच्चों को बाहर ले जाने से पहले उनके आधार कार्ड आदि तैयार कराए जाते हैं
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी के शक में 60 बच्चों समेत 60 लोगों को कर्मभूमि एक्सप्रेस से उतारा गया।
पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) अपर्णा गुप्ता ने बताया कि गुरुवार सुबह उन्हें ई-मेल के माध्यम से सूचना मिली थी कि कर्मभूमि एक्सप्रेस में सवार बड़ी संख्या में बच्चों को ट्रेन से ले जाया जा रहा है। इस पर तत्काल ट्रेन का नाम कोच संख्या और बच्चों के फोटो सहित पूरी सूचना जीआरपी को उपलब्ध कराई गई। उसके बाद मुरादाबाद स्टेशन पर ट्रेन संख्या 02407 कर्मभूमि एक्सप्रेस में इन बच्चों को बिहार से पंजाब आदि राज्यों में ले जाया जा रहा था। पुलिस ने अलग-अलग स्लीपर कोच से 60 बच्चों समेत 82 लोगों को बरामद किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस बच्चों से उनके बारे में पूछताछ कर रही है। इससे पहले रेलवे पुलिस ने अलीगढ़ जंक्शन पर 23 बच्चों को रेस्क्यू किया था। सभी बच्चे बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के थे। बच्चों को बाहर ले जाने से पहले उनके आधार कार्ड आदि तैयार कराए जाते हैं,और उसके बाद बच्चों का ब्रेनवॉश किया जाता है। सफर के दौरान पूछताछ पर बच्चे साथ में चल रहे तस्करों को मामा, चाचा आदि संबोधन से पुकारते हैं।
वार्ता