SHO मंडी ने कोविड-19 के प्रति लोगो को किया जागरूक- मास्क भी बांटे

कोविड-19 के बढते संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अब सख्ती बरतने के साथ ही कोविड-19 के प्रति लोगो को किया जागरूक।

Update: 2021-04-09 10:41 GMT

सहारनपुर। महानगर के साथ जनपद में कोविड-19 के बढते संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अब सख्ती बरतने के साथ ही आम लोगों को कोविड-19 की गाइड लाईन का पालन कराने के प्रति जागरूक करना भी शुरू कर रखा है।

शुक्रवार को इसी के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चनप्पा तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में थाना कोतवाली मंडी के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह रावत ने थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों मेें भ्रमण कर कोविड-19 की गाइड लाईन के पालन का जायजा लिया तथा मास्क न लगाने वाले लोगो के खिलाफ कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने लोगो को सार्वजनिक स्थलों पर अनावश्यक रूप से भीड न करने, दो गज की सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा मास्क लगाने के साथ-साथ हाथों की साफ सफाई के प्रति जागरूक करते हुए ऐसे लोगों को मास्क भी निशुल्क वितरीत किये जिनके पास मास्क नही थे।

प्रभारी निरीक्षक मंडी के इस कार्य की क्षेत्रवासियों द्वारा प्रशंसा भी की गयी तथा कुछ लोग पुलिस की सख्ती से कुपित भी नजर आए। गौरतलब है कि देश और उत्तर प्रदेश के साथ ही जनपद में भी कोरोना का संक्रमण अपना कहर बरपाते हुए लगातार लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए उन्हे संक्रमित कर रहा है। इसके बावजूद भी लोग कोरोना से अपना पीछा छुडाने के बजाय सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नही कर रहे है और ना ही मास्क लगाकर अपने घरों से बाहर निकल रहे है। सडकों पर उमडी भीड में शामिल ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही दिखाई देते है। लापरवाही का आलम यह है कि पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान अनेक लोगों की जेबों में मास्क रखा हुआ मिलता है जो पुलिस को देखने के बाद झट से बाहर निकल आता है। लोगों की यह लापरवाही कोरोना की दूसरी लहर को अपने पांव पसारने का मौका दे रही है।



Tags:    

Similar News