ऐसे कैसे होगी मंदिरों की सुरक्षा-एक हमलावर ने बांध दी पुलिस की घिग्घी

गोरक्षनाथ मंदिर में हुए हमले के वीडियो के सामने आने के बाद सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की दिलेरी की पोल खुल गई है

Update: 2022-04-04 08:26 GMT

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के प्रमुख गोरक्षनाथ मंदिर में हुए हमले के वीडियो के सामने आने के बाद सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की दिलेरी की पोल खुल गई है। जिस तरह से हमलावर को देखते ही सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मंदिर से भागे हैं उससे पुलिसकर्मियों की दिलेरी और हिम्मत पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। हमलावर के हाथ में दरांती को देखते ही मैदान छोडकर भागने वाले पुलिसकर्मी कैसे प्रदेश के जनपदों के मंदिरों की सुरक्षा कर पाएंगे।

सोमवार को गोरक्षनाथ मंदिर में हुए हमले का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जमकर शेयर किए जा रहे 34 सेकेंड के इस वीडियो को कार के भीतर बैठे एक व्यक्ति ने बनाया है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मंदिर के भीतर घुसा हमलावर मुर्तजा अपने हाथों में धारदार हथियार लिए हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम तकरीबन 7.30 बजे हमलावर द्वारा गोरखपुर में पीएसी के जवानों पर हमला किया गया था। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मौके से भाग खड़े हुए थे। मंदिर के मुख्य पश्चिमी गेट से लेकर मंदिर के भीतर तक तकरीबन 15 मिनट तक हाथ में दरांती लेकर घुसे संदिग्ध ने जमकर तांडव मचाया और मंदिर सुरक्षा में लगाए गए पुलिस वालों की हिम्मत और दिलेरी की पोल पट्टी खोल कर सबके सामने रख दी। मंदिर की सुरक्षा में लगाए गए पुलिस के जवान संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही मौके से भागने लगे। लेकिन अनुराग नाम के एक पुलिसकर्मी की सूझबूझ और दिलेरी की वजह से हमलावर को पकड़ लिया गया।

वीडियों में मुर्तजा हाथ में हथियार लिए गोरखनाथ मंदिर और थाने के ठीक सामने वाली सड़कों पर दौड़ता रहा। पब्लिक और पुलिस वाले उसे देख भागते रहे। इस बीच मुर्तजा ने अल्लाह हू अकबर का नारा भी लगाया और चिल्ला- चिल्ला कर पुलिस वालों से अपील कर रहा था कि मैं चाहता हूं कि तुम लोग मुझे गोली मार दो।

Tags:    

Similar News