हत्या से पहले सम्मान- प्रणाम कर छुए पैर मारी एक्स डिप्टी रजिस्ट्रार को गोली

बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने वकालत कर रहे सेवानिवृत्त डिप्टी रजिस्ट्रार को पूरा सम्मान देते हुए गोलियों से भून दिया।

Update: 2021-12-23 08:12 GMT

कानपुर। बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने वकालत कर रहे सेवानिवृत्त डिप्टी रजिस्ट्रार को पूरा सम्मान देते हुए गोलियों से भून दिया। डोर बेल बजाते ही जब दरवाजा खुला तो गोली मारने वाले बदमाशों ने सेवानिवृत्त डिप्टी रजिस्ट्रार को हाथ जोडकर प्रणाम करते हुए उनके पैर छुए और कनपटी से सटाकर गोली मार दी। हत्या से पहले वकील साहब को बाकायदा फोन किया गया था।

आईआईटी के रिटायर डिप्टी रजिस्ट्रार 75 वर्षीय राजाराम वर्मा सेवानिवृत्त होने के बाद वकालत के पेशे से जुड़ गए थे। करोड़ों की संपत्ति के मालिक राजाराम वर्मा के पास बुधवार की रात एक फोन आया था, फोन करने वालों ने कहा था कि वह उन्हें कुछ दस्तावेज देने के लिए आ रहे हैं। बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने अधिवक्ता के दरवाजे पर पहुंचकर डोर बेल बजाई, जैसे ही रिटायर डिप्टी रजिस्ट्रार ने दरवाजा खोला वैसे ही बाहर खड़े बदमाशों ने उन्हें बाबूजी कहते हुए प्रणाम किया और नीचे झुककर उनके चरण स्पर्श भी किए। सीधे खड़े होते ही बदमाशों ने उनकी कनपटी से हथियार सटाकर गोली मार दी। रात के सन्नाटे में गोली चलने की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। भागदौड़ कर आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे, उस समय तक हत्या करने वाले बदमाश बाइक पर सवार होकर वहां से जा चुके थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करते हुए मृतक अधिवक्ता के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया है कि मृतक के बेटे नरेंद्र देव की तहरीर पर एनआरआईईडी के मालिक राजबहादुर एवं दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से शूटरों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।



 


Tags:    

Similar News