हाय री लापरवाही, सड़क पर बिखरी कंक्रीट कर गई कई बच्चों को अनाथ
लापरवाही के चलते सड़क पर बिखरी पड़ी कंक्रीट थोड़ी ही देर में कई बच्चों को अनाथ कर गई है
बुलंदशहर। लापरवाही के चलते सड़क पर बिखरी पड़ी कंक्रीट थोड़ी ही देर में कई बच्चों को अनाथ कर गई है। कंक्रीट पर फिसलने के दौरान गड्ढे में गिरी बाइक सवार महिला की मौत हो गई है, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए पति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की मौत से ग्रामीणों में सड़क का निर्माण करा रहे ठेकेदार के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर निवासी 35 वर्षीय लाली अपने पति सुदेश के साथ नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती अपने भतीजे को देखने के लिए गई थी। देर शाम पति के साथ बाइक पर सवार होकर महिला अपने घर लौट रही थी। खुर्जा रोड पर स्थित गांव के मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए डाली गई कंक्रीट व डस्ट के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी गहरी खाई में जा गिरी। जिससे पति पत्नी दोनों घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों की मदद से दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके पति का उपचार शुरू कर दिया। मामले की सूचना मिलने से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया है कि खुर्जा सिकंदराबाद मार्ग का तकरीबन 1 किलोमीटर लंबा रास्ता इस समय बदहाल स्थिति में है। लगभग 1 वर्ष से बदहाल हुए पड़े रास्ते में जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं। सड़क पास होने के बाद टेंडर छोडा गया और कार्यदाई संस्था की ओर से छह माह पहले कंक्रीट में डस्ट डलवाई गई है। लेकिन निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है। जिसके चलते कंक्रीट व डस्ट के सड़क पर फैलने से आए दिन दुपहिया वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं। 1 सप्ताह पूर्व भी बाइक फिसलने से दो लोग घायल हुए थे।