पानी की भारी किल्लत - हैंडपंप रिपेयरिंग के नाम पर हो रही खानापूर्ति

जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव किया और हैंडपंपों की रिपेयरिंग के नाम पर हो रही खानापूर्ति के संबंध में शिकायत की

Update: 2021-07-02 14:43 GMT

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में उमस भरी गर्मी के बीच पानी की जबरदस्त किल्लत से जूझ रहे लोगों के समर्थन में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव किया और हैंडपंपों की रिपेयरिंग के नाम पर हो रही खानापूर्ति के संबंध में शिकायत की।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमण्डल ने जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव किया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि पेयजल को लेकर जनता परेशान है,जबकि हैंडपंप रिपेयरिंग के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। महानगर की विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा और तुरंत निदान की मांग की। जिसमें प्रमुख रुप से वार्ड नंबर 60 में पानी की मेन लाइन चोक होने के कारण सप्लाई बाधित हो गई है गुदरी क्षेत्र में भी पाइप लाइन के द्वारा आधे क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिस कारण वहां की जनता परेशान है, छनियां पुरा, मसीहा गंज, बिजौली, राजगढ़ आदि की समस्या का निराकरण करने की मांग की।साथ ही उन्नाव गेट बाहर पानी की सप्लाई का समय 1 घंटे से अधिक बढ़ाने बात कही एवं हैंड पंप रिपेयरिंग टीम के कार्य से असंतुष्टता जाहिर करते हुए कहा कि रिपेयरिंग के नाम पर फॉर्मेलिटी की जा रही है अतः रिपेयरिंग टीम के काम पर ध्यान दिया जाए।

इस पर जल संस्थान के अधिकारी जेपी गुप्ता ने आश्वासन दिया कि कल से ही बताई गई समस्याओं पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा यदि पाइपलाइन बदली जानी होगी तो बदली जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में सभासद अरविंद बबलू, सभासद अब्दुल जाबिर, युवराज सिंह यादव कांग्रेस टास्क फोर्स के चेयर मैन, मनीष रायकवार, आकाश गौतम के साथ ही समस्या ग्रस्त क्षेत्रों की जनता भी शामिल रही।

इसी बीच बीकेडी रोड से होकर हाईडिल कॉलोनी को जाने वाला रास्ता बंद बंद किये जाने की जानकारी मिलते ही शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने संज्ञान लिया और अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में सभासद अरविंद बबलू, आकाश गौतम ,मनीष रायकवार आदि कांग्रेसी मौके पर पहुंचे। कांग्रेसियों ने रास्ता बंद करने का पुरजोर विरोध किया। इस पर मौके पर मौजूद अधिकारी तुलसीराम वर्मा एसडीओ माताटीला बांध प्रखंड से अविलंब कार्य रोकने की बात कही। श्री वशिष्ठ ने कहा कि यह रास्ता बंद होने से क्षेत्रीय जनता को भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है यदि अविलंब कार्य नहीं रोका तो हम लोग जनता के साथ धरने पर बैठ जाएंगे। जिसके बाद एसडीओ ने उच्च अधिकारियों से बात कर तत्काल प्रभाव से कार्य को रुकवा दिया।

वार्ता

Tags:    

Similar News