चडीएफसी बैंक का एनएस आईसी के साथ समझौता

एचडीएफसी बैंक एमएसएमई को विशेष रूप से तैयार स्कीम प्रदान करेगा, ताकि उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि हो।

Update: 2021-09-07 11:04 GMT

नयी दिल्ली । निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने देश में मौजूद एमएसएमई को क्रेडिट सपोर्ट देने के लिए नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन एनएसआईसी के साथ एक समझौता किया है।

इस गठबंधन के तहत, एचडीएफसी बैंक एमएसएमई को विशेष रूप से तैयार स्कीम प्रदान करेगा, ताकि उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि हो। वित्त की इस व्यवस्था के तहत, एचडीएफसी बैंक की शाखाएं अपने आसपास के क्षेत्रों एवं देश में अन्य महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित एमएसएमई परियोजनाओं को सहयोग प्रदान करेंगी।

इस समझौते पर एनएसआईसी के वित्त निदेशक गौरंग दीक्षित और बैंक के सेल एक्सिलेंस एवं ट्रांसफॉर्मेशन के राष्ट्रीय प्रमुख अखिलेश कुमार रॉय ने हस्ताक्षर किये। ।

Tags:    

Similar News