पैसे निकालने बैंक में पहुंची आधा दर्जन छात्राओं को लगी गोली-मचा हड़कंप
छात्रवृत्ति के रूप में आए पैसों को निकालने के लिए पहुंची स्नातक की पांच छात्राएं पैर में गोली लगने से घायल हो गई है
मुरादाबाद। यूनियन बैंक की शाखा के भीतर छात्रवृत्ति के रूप में आए पैसों को निकालने के लिए पहुंची स्नातक की पांच छात्राएं पैर में गोली लगने से घायल हो गई है। बैंक के भीतर गोली चलने की घटना से बैंक के भीतर और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर दौड़ी पुलिस द्वारा घायल हुई सभी छात्राओं को उठाकर अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है।
मंगलवार को मुरादाबाद के मुगलपुरा स्थित यूनियन बैंक की शाखा में गोकुलदास गर्ल्स पीजी कॉलेज की छात्राएं छात्रवृत्ति के रूप में आए पैसों को निकालने के लिए पहुंची थी। गोकुलदास गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सामने स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में उस समय काफी लोग लेनदेन के सिलसिले में बैंक के भीतर आए हुए थे। बैंक की सुरक्षा में लगे गार्ड के हाथ से इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में बंदूक छूटकर नीचे गिर गई। अचानक किसी तरह ट्रिगर दब गया और उससे गोली चल गई। गोली चलने से बैंक में खड़ी पांच छात्राओं समेत कई लोगों के पैर छर्रे लगने से लहूलुहान हो गए। गोली चलते ही बैंक के भीतर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मामला जानने के लिए बैंक की तरफ दौड़ पड़े। सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर अमित कुमार पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घायल हुई छात्राओं समेत सभी लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है। घायलों में गोकुलदास गर्ल्स पीजी कालेज की छात्रा मीरा, रूबी, ज्वाला, राणा और राखी शामिल है। गार्ड राजकुमार को हिरासत में लेकर फिलहाल पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।