ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे-65 फ़ीसदी सर्वे पूरा-गुंबद की चल रही वीडियोग्राफी
सर्वे कार्य के अंतर्गत 52 लोगों की टीम ने आज सवेरे 8.00 बजे से तकरीबन 10.00 बजे तक सर्वे का 65 फीसदी काम पूरा कर लिया है
वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद में दूसरे दिन भी चल रहे सर्वे कार्य के अंतर्गत 52 लोगों की टीम ने आज सवेरे 8.00 बजे से तकरीबन 10.00 बजे तक सर्वे का 65 फीसदी काम पूरा कर लिया है। टीम 4 कमरों का सर्वे करने के बाद अब नक्काशीदार गुंबद की वीडियोग्राफी करा रही है। मिश्रित आबादी वाले इलाके में पुलिस फोर्स पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और तकरीबन 500 मीटर तक की परिधि में आम जनमानस की नो एंट्री कर रखी है।
रविवार को वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में दूसरे दिन के सर्वे का काम आज सवेरे 8.00 बजे प्रारंभ हुआ। चार कमरों का सर्वे अभी तक किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि सवेरे तकरीबन 10.00 बजे तक सर्वे का 65 फ़ीसदी काम पूरा किया जा चुका था। गलियों में फोर्स द्वारा मार्च कर शांति की अपील की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम आज पूरा हो जाएगा। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश की ओर से कहा गया है कि आज सुरक्षा व्यवस्था में और ज्यादा इजाफा करते हुए फोर्स की संख्या बढ़ा दी गई है। सर्वे के पहले दिन परिसर के बाहर 10 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी जिसे बढ़ाकर आज 12 लेयर कर दिया गया है।
सर्वे के काम के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में दर्शन पूजन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। आज ज्ञानवापी मस्जिद के बरामदे, छत, तालाब, गुंबद एवं बाहरी दीवारों आदि स्थानों की वीडियोग्राफी की जानी है। छत पर जाने के लिए सर्वे टीम द्वारा सीढ़ियां मंगाई गई है। सभी वादी प्रतिवादी पक्ष और एडवोकेट के साथ एडवोकेट कमिश्नर समेत 52 लोगों की टीम की मौजूदगी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम चल रहा है।
इससे पहले अदालत के आदेश के बाद शनिवार को पहले दिन 50ः इलाके में वीडियोग्राफी एवं सर्वे का काम पूरा क्या किया जा चुका था।