पहली बार जुम्मे पर ज्ञानवापी मस्जिद हाउसफुल-बंद करना पड़ा गेट

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के मामले के बाद पड़े पहले जुमे पर नमाज अदा करने के लिए मस्जिद के भीतर नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी

Update: 2022-05-20 11:42 GMT

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के मामले के बाद पड़े पहले जुमे पर नमाज अदा करने के लिए मस्जिद के भीतर नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जुम्मे पर नमाज के लिए पहली बार हाउसफुल हुई मस्जिद में अन्य नमाजियों को आने से रोकने के लिए मस्जिद प्रबंधन को मुख्य गेट बंद करना पड़ा। मस्जिद प्रबंधन कमेटी की ओर से बाहर रह गए लोगों से अन्य मस्जिदों में नमाज अदा करने की अपील की गई।


शुक्रवार को वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए नमाजियों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। आमतौर पर 300 से लेकर 400 नमाजियों की भीड़ देखने वाली ज्ञानवापी मस्जिद में आज क्षमता से अधिक 12 सौ लोगों ने नमाज अदा की। हालात कुछ ऐसे हुए कि तकरीबन सात सौ लोगों की क्षमता रखने वाली ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर नमाजियों की जब भारी भीड़ इकट्ठी हो गई और मस्जिद के भीतर हाउसफुल हो गया तो अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी की ओर से बाहर रह गए लोगों से लाउडस्पीकर के माध्यम से अन्य मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करने की अपील की गई।

उधर जुमे को देखते हुए सवेरे से ही पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर कर दिया गया था। ज्ञानवापी के बाहर एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस और फोर्स के अलावा कमांडो के जवान तैनात किए गए थे।

Tags:    

Similar News