शासन ने एक बार फिर किए सीओ के ट्रांसफर- यतेंद्र भेजे मुजफ्फरनगर

शासन की ओर से प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के तीन अधिकारियों के एक बार फिर से तबादले किए गए हैं।;

Update: 2022-06-16 12:07 GMT

लखनऊ। शासन की ओर से प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के तीन अधिकारियों के एक बार फिर से तबादले किए गए हैं। अभी तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पीपीएस अधिकारी यतेंद्र सिंह नागर को अब मुजफ्फरनगर भेजा गया है।

बृहस्पतिवार को शासन की ओर से जारी की गई क्षेत्राधिकारियों की ट्रांसफर सूची में शामिल जनपद अयोध्या में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में तैनात आईपीएस अफसर रामकृष्ण चतुर्वेदी को पीटीएस मुरादाबाद में पुलिस उपाधीक्षक बनाकर भेजा गया है। अभी तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में लगे पीपीएस अधिकारी यतेंद्र सिंह नागर जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस उपाधीक्षक बनाकर भेजे गए हैं।

जनपद फतेहपुर में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात पीसीएस अफसर योगेंद्र सिंह मलिक को एल आई यू अलीगढ़ में पुलिस उपाधीक्षक बनाकर भेजा गया है।

Tags:    

Similar News