पेट्रोल एवं माचिस लेकर टंकी पर चढ़ा वीरू-बसंती से शादी की हां पर उतरा

डाकूओं की पृष्ठभूमि पर बनी कालजई फिल्म शोले प्रेमियों के लिए अभी तक वरदान साबित हो रही है।;

Update: 2022-08-02 12:37 GMT

लखीमपुर खीरी। डाकूओं की पृष्ठभूमि पर बनी कालजई फिल्म शोले प्रेमियों के लिए अभी तक वरदान साबित हो रही है। वीरू की तरह प्रेमिका से शादी का नुस्खा अपनाते हुए वीरू बना आधुनिक मजनू माचिस एवं पेट्रोल की शीशी लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। तहसीलदार, पुलिस और अन्य लोगों के तमाम प्रयासों के बावजूद जब मजनू नीचे नहीं उतरा तो प्रेमिका की मां मौके पर पहुंची और उसने अपनी बेटी के साथ उसकी शादी की हां भरी। तब कहीं जाकर वीरू नीचे उतरकर आया लेकिन जमीन पर पांव धरते ही आधुनिक वीरू को गिरफ्तार कर लिया गया।

दरअसल जनपद लखीमपुर खीरी के पलिया निवासी एक युवक का एक लड़की के साथ पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चला आ रहा है। प्रेमी और प्रेमिका की जातियां अलग होने की वजह से लड़की के परिजन युवक के साथ अपनी बेटी की शादी करने को तैयार नहीं थे। ऐसे हालातों में प्रेमिका को पाने की चाह में लगे मजनू ने शोले फिल्म के वीरू बने धर्मेंद्र का आईडिया अपनाया और वह धर्मेंद्र की तरह दारु पीने के बजाय अपने साथ पेट्रोल की शीशी और माचिस लेकर गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया और वहां पर शोर मचाकर कहने लगा कि यदि उसकी शादी उसकी प्रेमिका के साथ नहीं हुई तो वह पानी की टंकी के ऊपर ही पेट्रोल छिड़ककर अपनी जान दे देगा।

आधुनिक मजनू को गांव की पानी की टंकी पर चढ़ा देखकर ग्रामीणों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। पहले तो गांव वालों ने खुद ही पानी की टंकी पर चढ़े युवक की मान मनोव्वल कर उसे नीचे उतारने की कोशिश की। लेकिन जब वह अपनी मागं से टस से मस नहीं हुआ तो जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार आशीष कुमार सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और पानी की टंकी पर चढ़े युवक को समझा-बुझाकर उसे नीचे उतरने की सलाह दी।

बताया जा रहा है कि तमाम प्रयासों के बाद भी जब युवक नीचे नहीं उतरा तो युवती की मां मौके पर पहुंची और उसने अपनी बेटी की शादी युवक के साथ करने की हामी भरी, तब कहीं जाकर युवक पानी की टंकी से नीचे उतरकर नीचे आया। लेकिन जमीन पर पैर रखते ही पानी की टंकी से उतरे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अपने उसे साथ थाने ले गई।

Tags:    

Similar News