खुशखबरी-शिक्षामित्रों, आशाओं और आंगनबाड़ियों की सैलरी में होगी बढ़ोतरी

विधानमंडल में अनुपूरक बजट पेश किए जाने से पहले योगी कैबिनेट की बैठक में इसके प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।

Update: 2021-08-18 10:21 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से विधानमंडल में पेश किए गए अनुपूरक बजट में शिक्षामित्रों, रोजगार सेवकों, चौकीदारों, आशाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में बढ़ोतरी का रास्ता साफ कर दिया गया है। विधानमंडल में अनुपूरक बजट पेश किए जाने से पहले योगी कैबिनेट की बैठक में इसके प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।

बुधवार को विधानमंडल में अनुपूरक बजट पेश करते हुए राज्य के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया है कि यह आम बजट का 1.5 प्रतिशत है साढे 4 वर्षों के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में पब्लिक का परशेप्सन बदला है। योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं और पुराने रिकॉर्ड तोड़े हैं। उन्होंने कहा कि अनुपूरक बजट आम बजट का बहुत छोटा सा हिस्सा है। इसे अत्यंत जरूरी योजनाओं को पूर्ण करने के लिए विधानमंडल में लाया गया है। अनुपूरक बजट में युवाओं को रोजगार के लिए 3000 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है। गन्ना किसानों के भुगतान और अधिवक्ताओं के लिए सामाजिक सुरक्षा निधि का भी अनुपूरक बजट में प्रावधान किया गया है। राजधानी लखनऊ में अंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा और चौकीदारों के मानदेय में वृद्धि गोवंश का रखरखाव अयोध्या में पार्किंग की व्यवस्था और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट में प्रावधान किया गया है।

Tags:    

Similar News