पेट्रोल पंप के पास हुआ गैस सिलेंडर ब्लास्ट-तीन युवक झुलसे
पेट्रोल पंप के पास खाना बनाते समय लीक हुई गैस से आग की चपेट में आकर गैस सिलेंडर फट गया;
बलिया। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के पेपर लीक होने के मामले में सुर्खियां बटोर रहे बलिया के जीरा बस्ती पेट्रोल पंप के पास खाना बनाते समय लीक हुई गैस से आग की चपेट में आकर गैस सिलेंडर फट गया। आग की चपेट में आने से तीन युवक गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया है। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तीनों युवकों को प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया है।
प्रयागराज जनपद के सराय इनायत थाना क्षेत्र के सुमेरपुर निवासी 40 वर्षीय प्रकाश यादव और हंडिया थाना क्षेत्र के बगहा निवासी 20 वर्षीय नीरज यादव तथा सुखपुरा थाना क्षेत्र के नगरी निवासी 29 वर्षीय भीम चौहान स्थानीय पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। पेट्रोल पंप के बराबर में ही किराए का मकान लेकर तीनों कर्मचारी रह रहे हैं।
मंगलवार की सवेरे खाना पकाते समय सिलेंडर में गैस लीक हो गई, जिसने आग पकड़ ली और सिलेंडर धू-धू करके जलने लगा। तीनों पेट्रोल पंप कर्मी जब आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे, उसी समय तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटते ही तीनों युवक आग की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए।
सिलेंडर के फटने से हुआ धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज को सुनकर आसपास के लोगों के साथ-साथ हनुमानगंज पुलिस चौकी के जवान भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीनों युवकों को सदर अस्पताल में पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।