शादी में गई महिला से गैंगरेप- गंभीर हालत में सड़क पर फेंका
पीड़ित महिला के मुताबिक महिला खाना बनाने का काम करती है। वह एक शादी समारोह में कैटरिंग के लिए गई थी।;
आगरा। ताज नगरी से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां पर शादी समारोह में गई महिला से गैंगरेप किया गया उसके बाद उसको गंभीर हालत में सड़क पर फेंक कर आरोपी फरार हो गए। घटना रविवार रात्रि की बताई जा रही है।
पीड़ित महिला के मुताबिक महिला खाना बनाने का काम करती है। वह एक शादी समारोह में कैटरिंग के लिए गई थी।आगरा के बरहन थाना में महिला के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर के आधार पर बताया गया कि महिला के साथ गैंग रेप हुआ है और उसको गंभीर हालत में सड़क पर फेंक कर आरोपी फरार हो गए। काफी देर बाद जब महिला होश में आई तो उसने पुलिस चौकी पहुंचकर अपने पति के साथ मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।