दूसरो के खातों से पैसा निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

एटीएम के माध्यम से दूसरो के खातों से पैसा निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच बदमशों को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Update: 2021-08-18 14:38 GMT

लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश की लखीमपुर-खीरी पुलिस ने कोतवाली इलाके से एटीएम के माध्यम से दूसरो के खातों से पैसा निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच बदमशों को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खीरी सदर कोतवाली सदर पुलिस ने सूचना के आधार पर बैंक एटीएम कार्ड की चोरी कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों सहारनपुर निवासी संदीप, बिजनौर निवासी शिवम,हरिद्वार निवासी नीटू ,शिवा और पिन्टू को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे एवं निशादेही से धोखाधड़ी के 90 हजार 260 रूपये नगद, 128 एटीएम कार्ड, एक कार, 02 क्लोनर स्कैन मशीन, पांच मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बरामद हुये। इस सम्बन्ध में कोतवाली सदर पर मामला दर्ज गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया।


वार्ता

Tags:    

Similar News