स्टेट बैंक में आग से फर्नीचर, कंप्यूटर व अन्य सामान हुआ राख

भारतीय स्टेट बैंक की अयोध्या शाखा में आग लग जाने से आसपास के इलाके में पूरी तरह से अफरा-तफरी फैल गई;

Update: 2022-06-13 06:27 GMT

अयोध्या। भारतीय स्टेट बैंक की अयोध्या शाखा में आग लग जाने से आसपास के इलाके में पूरी तरह से अफरा-तफरी फैल गई। बैंक के भीतर से उठते हुए धुंए को देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग को आग लगने की घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।

सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक की साहबगंज शाखा में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप अख्तियार कर लिया। बैंक में आग लगने की घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी पसर गई। बैंक से उठते हुए धुंए को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर कर्मियों को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही फायर कर्मी आग बुझाने की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और बैंक के शटर का ताला तोड़कर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग को काबू में करने के प्रयास शुरू किए। काफी देर की मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग के ऊपर काबू पाने में कामयाब हुए।

बैंक में आग लगने की सूचना पर आईजी के पी सिंह, एसएसपी शैलेश पांडे, एसपी सिटी विजय पाल सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय, शहर कोतवाल देवेंद्र सिंह और साहब गंज चौकी प्रभारी के अलावा चीता मोबाइल के कर्मी एवं शाखा प्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार यादव ने भी मौके पर पहुंचकर आग का जायजा लिया है। आग लगने से बैंक का फर्नीचर कंप्यूटर व अन्य सामान जलकर राख हो गया है।

Tags:    

Similar News