फर्जीवाड़ा कर मकान को मस्जिद बनाने वाला जालसाज गिरफ्तार
आरोपी ने खुद को मकान को मस्जिद साबित करते हुए उसका मुतवल्ली बताकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड में इस्तेमाल किया था।
सहारनपुर। प्रॉपर्टी डीलर ने हरिद्वार के ज्वालापुर में एक व्यक्ति के मकान को दस्तावेजों में मस्जिद साबित करते हुए उसके ऊपर अपना कब्जा करने का प्रयास किया। मकान के मूल मालिक को जब इस फ्राड का पता चला तो उसने वक्फ बोर्ड में शिकायत कर मामले की जांच पड़ताल किए जाने की मांग उठाई। वक्फ बोर्ड की ओर से कराई गई जांच में मस्जिद बताया जा रहा भवन मकान ही निकला। इसके बाद पुलिस को की गई शिकायत में आरोपी को ज्वालापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने खुद को मकान को मस्जिद साबित करते हुए उसका मुतवल्ली बताकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड में इस्तेमाल किया था।
ज्वालापुर के मोहल्ला कैथवाडा निवासी जावेद आलम ने वर्ष 2021 के जनवरी माह में ज्वालापुर कोतवाली में आरोपी अब्दुल हफीज पुत्र इब्राहिम निवासी खान आलमपुरा सहारनपुर व उसके पुत्र मुस्तफा उर्फ मुन्ना वह मुज्तबा उर्फ हीरो के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पीड़ित ने बताया था कि सहारनपुर के खानआलमपुरा निवासी अब्दुल हफीज पुत्र इब्राहिम ने उसके मकान को मस्जिद बताते हुए फर्जी वसीयत तैयार कर ली है और रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उत्तराखंड वक्फ बोर्ड में असल के तौर पर उसका इस्तेमाल किया है। इतना ही नहीं मकान पर कब्जा करने का प्रयास भी आरोपी की ओर से किया गया है। इस मामले में पीडित की शिकायत पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के इंस्पेक्टर द्वारा जब मौका मुआयना किया गया तो मौके पर रिहायशी मकान होना पाया गया।
जांच में मौके पर ना तो वहां पर कोई मस्जिद पाई गई और ना ही कोई ऐसा दस्तावेज सामने आया कि जिससे यह साबित हो सके कि उक्त मकान मस्जिद है। विवेचना अधिकारी दीपक चौधरी ने सहारनपुर जाकर जब वसीयत की जांच पड़ताल की तो पता चला कि नोटरी से लेकर वसीयत टाइप करने वाले कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं है ।इससे साफ हो गया कि अब्दुल हफीज ने फर्जीवाड़ा करते हुए वसीयत तैयार कर मस्जिद के नाम पर फर्जीवाड़ा किया है। आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई बार सहारनपुर जाकर दबिश भी दी। लेकिन आरोपी हाथ नहीं लग सका। ज्वालापुर पुलिस की एक टीम ने आरोपी अब्दुल हफीज को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया और बृहस्पति वार को न्यायालय के सम्मुख पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।