लापता हुए युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप-जताई हत्या की आशंका
संदिग्ध परिस्थितियों के बीच लापता हुए युवक का शव जंगल में पड़ा हुआ मिलने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया
मेरठ। संदिग्ध परिस्थितियों के बीच लापता हुए युवक का शव जंगल में पड़ा हुआ मिलने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए युवक की मौत को ट्यूबवेल से गिरकर होना बताया है। उधर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का ठीक-ठाक पता चल सकेगा।
जनपद के थाना इंचोली क्षेत्र के कस्बा लावड़ निवासी 27 वर्षीय रोहित पुत्र ईश्वर गांव में ही खेती बाड़ी का काम करता था। शनिवार की देर शाम को रोहित अपने घर पर थोड़ी देर में आने की बात कहकर निकला था। लेकिन उसके बाद वह रात भर घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने मोबाइल के माध्यम से जब उससे संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया तो उसका स्विच ऑफ आया। युवक के लापता होने से चिंतित हुए परिजनों ने रोहित की रात भर तमाम संभावित स्थानों पर तलाश की। लेकिन कहीं से भी उसके संबंध में कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। रविवार की सवेरे खेती-बाड़ी के सिलसिले में जंगल गए गांव लोगों ने लावड-अंदावली मार्ग पर स्थित खेत में ट्यूबवेल के पास एक शव पड़ा हुआ देखा। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिवारजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मृतक की शिनाख्त रोहित के रूप में की। युवक की मौत का पता चलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। उधर मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामले की छानबीन करने के बाद पुलिस ने युवक की मौत को ट्यूबवेल से गिरकर होना बताया है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर रोहित का शव मिला है उसके पास में ही शराब के खाली पव्वे भी मिले हैं। जिससे पुलिस मान रही है कि शराब पीकर युवक ट्यूबवेल की छत से गिर गया है और सिर में चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई है। परिजनों ने इंचोली पुलिस को बताया है कि युवक की हत्या की गई है। पहले रोहित को शराब पिलाई गई, हो सकता है उसके बाद दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर दी हो? सीओ सदर देहात पूनम सिरोही भी मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। सीओ ने आश्वासन दिया है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है उसकी रिपोर्ट से मौत का कारण साफ हो जायेगा।