फिर हाथ नहीं आया पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल- गैंग के 5 मेंबर गिरफ्तार
हाजी इकबाल के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक आरोपी पूर्व में लेखपाल के रूप में कार्यरत रहा है।;
सहारनपुर। खनन माफिया एवं पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रही पुलिस ने अब खनन माफिया के करीबियों एवं सहयोगियों की गिरफ्तारी का अभियान शुरू करते हुए हाजी इकबाल के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक आरोपी पूर्व में लेखपाल के रूप में कार्यरत रहा है।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा के निर्देश पर जनपद की थाना बेहट पुलिस ने फरार चल रहे खनन कारोबारी पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के पांच सहयोगियों संजय, सुरेंद्र, अब्दुल रहमान, बीरबल एवं अखलाक को ताबड़तोड़ दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
अरेस्ट किए गए पांचों आरोपियों के खिलाफ थाना बेहट पर गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में कई महीने से लगातार छापामार कार्रवाई कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज ताबड़तोड़ दबिश देकर सभी पांचों को गिरफ्तार कर लिया है।
फरार चल रहा खनन माफिया पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।